IPL 2025 Revised Schedule : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का फैसला होने के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी किया है, जिसमें लीग के बचे हुए 13 मैच और प्लेऑफ के चार मैचों का शेड्यूल शामिल है।
IPL 2025 Revised Schedule बीसीसीआई ने सोमवार को बताया कि भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण स्थगित हुआ आईपीएल 2025 17 मई से दोबारा शुरू होगा और यह 6 शहरों में खेला जाएगा। 17 मई को आरसीबी और केकेआर के बीच बेंगलुरु में भिड़ंत होगी। वहीं, ‘क्वॉलिफायर 1’ 29 मई, ‘एलिमिनेटर’ 30 मई, ‘क्वॉलिफायर 2’ 1 जून और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।
