गरियाबंद, 12 मई 2025।
जिले में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग ने सघन कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में महुआ लाहन और कच्ची शराब जब्त की है। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावड़े, कलेक्टर श्री भगवान सिंह उइके और उपायुक्त आबकारी श्री अनिमेष नेताम के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री मुकेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में की गई।
पहला प्रकरण:
ग्राम तुईयामुड़ा (वृत्त गरियाबंद) के जंगल क्षेत्र में गश्त के दौरान तीन बड़े और एक छोटे ड्रम में 600 किलोग्राम महुआ लाहन (मूल्य: ₹24,000) और 180 लीटर हाथ भट्टी शराब (मूल्य: ₹36,000) जब्त की गई। लाहन को मौके पर नष्ट कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)’क’, 34(1)’च’ व 34(2) के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है।
दूसरा प्रकरण:
वृत्त राजिम के अंतर्गत ग्राम बरेठिनकोना नदी किनारे की गई कार्रवाई में 30 बोरियों में कुल 1500 किलोग्राम और 3 ड्रमों में 300 किलोग्राम महुआ लाहन (कुल 1800 किग्रा, मूल्य ₹72,000) तथा 230 लीटर कच्ची शराब (मूल्य ₹46,000) जब्त की गई। लाहन को वहीं नष्ट किया गया। इस प्रकरण में भी अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।
कार्रवाई में शामिल प्रमुख अधिकारी:
सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री लालजी दिवान, वृत्त प्रभारी श्री कन्हैयालाल कुर्रे, प्रधान आरक्षक रविंद्र चौधरी, नगर सैनिक मनीष कश्यप, महिला सैनिक श्रीमती कामिनी सोनी, हेमबाई साहू एवं वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा की सक्रिय भागीदारी रही।
:
आबकारी विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, और ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।