बिलासपुर। CG: तखतपुर में बीती रात एक बड़ी वारदात टल गई। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की कोशिश की, लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। दीवार तोड़कर बैंक में घुसने की कोशिश जरूर की गई, लेकिन चोर मुख्य कक्ष तक नहीं पहुंच पाए। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
वी ओ)तखतपुर मुख्य मार्ग पर स्थित हाईस्कूल के पास छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की दूसरी मंजिल से चोर पाइप के सहारे नीचे उतरे और एक कमजोर दीवार को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया। हालांकि वे केवल बैंक के बाथरूम तक ही पहुंच सके और मुख्य कक्ष में दाखिल नहीं हो पाए। इससे बैंक में रखी राशि और दस्तावेज सुरक्षित रहे.
सुबह जब बैंक मैनेजर विनीत जाड़ीया को इस वारदात की जानकारी मिली, तो उन्होंने मकान मालिक अजय देवांगन के साथ तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी राठौर ने तत्काल डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया और जांच शुरू कर दी। फिलहाल चोरों की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है.