सतीश साहू, जगदलपुर। Bastar : 9वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सब-जूनियर, कैडेट एवं जूनियर कराते प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई में सम्पन्न हुआ, जिसमें जगदलपुर के हिमांशु साहू ने रजत पदक जीत कर बस्तर का मान बढ़ाया है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी नेता नीलमणि साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 से 11 मई तक राज्य स्तरीय सब-जूनियर, कैडेट एवं जूनियर कराते प्रतियोगिता भिलाई में आयोजित की गई। प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन (मान्यता कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन, वर्ल्ड कराटे फेडरेशन) एवं जिला कराते संघ दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के सैकड़ों कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया।
सेंसेई सरजीत सिंह बख्शी के मार्गदर्शन में कोच अरुण नाग के नेतृत्व में हिमांशु साहू ने राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लिया। हिमांशु साहू के इस उपलब्धि पर पर उनका पिता परमानन्द साहू माता पिलेश्वरी साहू, सहित क्षेत्रीय साहू समाज तेतरकुटी के अध्यक्ष गणेश राम साहू, लाल बहादुर साहू, मोहन साहू, डी एन साहू, बुधे लाल साहू, नीलमणी साहू, जोहित साहू, गोपी साहू, उर्मिला साहू, लक्ष्मी साहू, केशर बाई साहू, पालन साहू, रूपेंद्र साहू, भुनेश्वर साहू, मलखन राम, जोहन राम, शंकर साहू, संतोष साहू, उत्तम साहू, शिव साहू आदि ने बधाई प्रेषित की है।