जगदलपुर। CG : बस्तर संभाग मुख्यालय के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में नानगुर मंडल ग्राम धनियालूर एवं आड़ावाल में प्रतिवर्ष वार्षिक (मेला )मंडई का आयोजन होता है जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव व सांसद बस्तर महेश कश्यप ने माता जलनी व गंगादई मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ प्रदेश व बस्तर की सुख समृद्धि की माता से कामना किया।
वहीं धनियालूर व आड़ावाल के ग्रामवासियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव का पारंपरिक रूप से ग्रामवासियों ने तिलक लगाकर स्वागत व अभिनंदन किया । वार्षिक मंडई में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि धनियालूर व आड़ावाल मे माता मंदिर में ऐतिहासिक वार्षिक मंडई में शामिल होकर आप सभी के बीच आकर अभिभूत हूं।मेला में आयें सभी क्षेत्र की देवतुल्य जनमानस को बधाई एवं शुभकामनाएं ।
बस्तर में आयोजित मेला,मंडई का अपना विशेष महत्व होता है। जिसमें हमारी बस्तर की कला संस्कृति,परम्परा का समावेश होता है। वहीं मेला में प्रमुख रूप से विधाशरण तिवारी,मंडल अध्यक्ष हरिराम मंडावी, जनपद सदस्य श्रीती शर्मा, सरपंच जयंती कश्यप,मनोहर तिवारी, सुब्रतों विश्वास, राजेश शर्मा,राधे पन्र्दे व माता पुजारी , गणेश नागवंशी व देवतुल्य जनमानस उपस्थित थे।