Contents
डेस्क। CBSE 10th Result 2025 : सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के बाद अब 10वीं के नतीजों की भी घोषणा कर दी है। जो भी छात्र 10वीं की वार्षित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं में 93.66 फीसदी बच्चे पास
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। 93.66% बच्चे पास हुए हैं।
इन पांच तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र यहां बताए पांच तरीकों से अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से (CBSE Board 10th Result Official Website)
- डिजिलॉकर के माध्यम से (CBSE Board 10th Result By DigiLocker)
- उमंग ऐप के माध्यम से (CBSE Board 10th Result By Umang App)
- एसएमएस (CBSE Board 10th Result by SMS)
- आईवीआरएस/कॉल (CBSE Board 10th Result By IVRS/Call)
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?
पिछले साल 13 मई को सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई थी। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% दर्ज किया गया था। यह 2023 की तुलना में 0.48% अधिक था। पिछले पांच वर्षों का उत्तीर्ण प्रतिशत आप नीचे तालिका में देख सकते हैं:
साल उत्तीर्ण प्रतिशत (%)
साल उत्तीर्ण प्रतिशत (%)
- 2024 93.60 प्रतिशत
- 2023 93.12 प्रतिशत
- 2022 94.40 प्रतिशत
- 2021 99.04 प्रतिशत
- 2020 91.46 प्रतिशत
रिजल्ट देखने के लिए होगी इन विवरणों की जरूरत
छात्रों को परिणाम देखने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि आदि की आवश्यकता होगी।