रायगढ़। CG ACCIDENT NEWS : चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुरी में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा जयसवाल ढाबा के सामने हुआ, जहां ओवरलोड कोयला लेकर आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक महिला को कुचलते हुए करीब 20 फीट तक घसीटते ले गया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
मृतिका पुष्पा मेहर, अपने पति चमरा मेहर के साथ हमीरपुर से पुसौर ग्राम कठानिन स्थित मायके जा रही थीं। जयसवाल ढाबा के पास भारी वाहनों की लंबी कतार होने के कारण पति ने उसे गाड़ी से नीचे उतारकर पैदल आने को कहा और खुद गाड़ी को धीरे-धीरे निकालने लगा। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने महिला को चपेट में ले लिया। ट्रेलर का पिछला पहिया महिला के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही चक्रधर नगर और जूटमिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अमित शुक्ला और प्रशांत राव आहेर घटनास्थल पर मौजूद रहे और लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे। परिजनों और ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मृतका के परिवार को 75 लाख रुपए मुआवजे की मांग की। घटना की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार कार्यालय से अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्कालिक रूप से 25,000 रुपए मुआवजा देने तथा आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।हालांकि परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे और दोपहर भर सड़क जाम किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक अमला मौके पर डटा रहा। अंततः शाम करीब चार बजे बिना किसी विवाद के चक्काजाम समाप्त हुआ और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से भेजा गया। इस घटना ने एक बार फिर ओवरलोड और तेज रफ्तार भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और ऐसे हादसों पर अंकुश लगाने की मांग की है।