बिलासपुर। CG BREAKING : न्यायधानी के कोन्हेर गार्डन, पोस्ट ऑफिस और नेहरू चौक क्षेत्र में देह व्यापार की लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर रक्षा टीम ने मौके पर दबिश दी. इस दौरान तीन संदिग्ध महिलाएं भावना सूर्यवंशी , मंजू तिवारी और पिंकी उर्फ हरीताली को पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान महिलाओं ने पुलिस से हुज्जतबाजी की, जिसके बाद उन्हें महिला थाने लाया गया। जांच में इनकी देह व्यापार में संलिप्तता सामने आई, जिसके आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है—पुलिस पहले भी कोन्हेर गार्डन क्षेत्र में कई बार कार्रवाई कर चुकी है, बावजूद इसके वहां देह व्यापार का धंधा बार-बार सक्रिय हो जाता है। इससे यह सवाल उठता है कि क्या ये सिर्फ दिखावे की कार्रवाई होती है, या फिर गिरोह के खिलाफ कोई ठोस और स्थायी समाधान अब तक नहीं निकाला जा सका है?