दुर्ग। CG NEWS : ज़िलें की छात्रा आयती बिजुरिया ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने शहर, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। आयती के इस शानदार प्रदर्शन से उनके परिवार के साथ-साथ स्कूल और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
आपको बता दे की आयती के पिता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं जबकि मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। वहीं आयती बिजुरिया का कहना है कि वह 18 मई को होने वाले जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रही थी जब उसकी मां ने आकर उसे रिजल्ट देखने को कहा। रिजल्ट देखकर उसे बहुत खुशी हुई, क्योंकि उसे 98 प्रतिशत अंक मिले और वह प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि वह साइबर सुरक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं क्योंकि यह एक उभरता हुआ क्षेत्र है और पूरे देश में साइबर से जुड़े मामले लगातार बढ़ रहे हैं।आयती मानती हैं कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उन्होंने मोबाइल से दूरी बनाए रखी और पूरी लगन व मेहनत से पढ़ाई की। प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कूल परीक्षा के लिए अलग-अलग समय निकाल कर तैयारी की। बुक रीडिंग और म्यूजिक उनकी हॉबी हैं, जिससे उन्हें मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है।
वहीं उनके मां माधुरी बिजुरिया का कहना है कि आयती शुरू से ही पढ़ाई में तेज रही है। उन्होंने बताया कि घर में पढ़ाई का अच्छा माहौल बनाया गया था और आयती हर विषय के लिए शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करती थी। जब उसका मन पढ़ाई में लगता था, तभी पढ़ती थी और जब मन नहीं करता था, तब वह किताबों से दूरी बना लेती थी।