कवर्धा। CG NEWS : पांडातराई के घोघरा नदी में बच्चे की लाश मिली है. मृतक बच्चे की उम्र 7 से 8 साल के बीच की बताई जा रही है. बच्चे का शव मिलने से इलाके में दहशत माहौल है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को घोघरा नदी में लाकर फेंका गया होगा. हालाकि पुलिस की ओर से अभी इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है. पांडातराई पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
घोघरा नदी से मिली बच्चे की लाश:
घोघरा नदी में बच्चे का शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में लोग घटना की जानकारी लेने के लिए मौके पर पहुंच गए. पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरु की. पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे ने काले रंग का टी शर्ट और हॉफ पैंट पहना हुआ है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो बच्चे को नहीं पहचानते हैं. मृतक बच्चा इस इलाके का नहीं लगता है. पुलिस अब आस पास के इलाके में जाकर बच्चे की पहचान की कोशिश में जुट गई है.
डीएसपी ने क्या कहा:
डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि पांडातराई थाना अंतर्गत घोघरा नदी में बच्चे की लाश मिली है, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा है. बच्चा कौन है और यहां कैसे आया फिलहाल इसपुर कुछ भी कहना मुश्किल है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चल पाएगा.