अंगेश हिरवानी, धमतरी।CG NEWS :धमतरी जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गट्टासिल्ली में सोमवार, 12 मई को जिला स्तरीय जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया। वनांचल क्षेत्र में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान और शासन की योजनाओं की जानकारी देना था।
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां 11 ग्राम पंचायतों से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किए। इनमें से 16 मामलों का समाधान मौके पर ही अधिकारियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग मौजूद रहे। अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि “गांव-गांव तक योजनाओं को पहुंचाना और ग्रामीणों को वैज्ञानिक सोच, खेती-किसानी, पर्यावरण संरक्षण और जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना हमारी जिम्मेदारी है।”
शिविर के दौरान ग्राम पंचायत आमदी की सरपंच ने मंच पर आकर पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि सचिव समय पर कार्यालय नहीं आता और कई बार शराब के नशे में शिविरों व पंचायत दफ्तर पहुंचता है, जिससे पंचायत कार्य प्रभावित होते हैं। सरपंच के इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए सांसद भोजराज नाग ने नगरी एसडीएम प्रीति दुर्गम को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह मामला शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच चर्चा का प्रमुख विषय बना रहा। जन समाधान शिविर में प्रशासन की तत्परता और पारदर्शिता देखने को मिली, वहीं पंचायत सचिव पर लगे आरोपों ने स्थानीय प्रशासन के लिए चिंता का विषय भी उत्पन्न किया।