रायगढ़।CG NEWS : रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सम्बलपुरी रोड पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। बाइक सवार एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के पहिए के नीचे महिला का सिर बुरी तरह फंस गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रक और उसके चालक की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।