कोरबा। CG NEWS : जिले में रेत परिवहन में लगे मिनी ट्रक के चालक ने बाइक सवार तीन युवको को चपेट में लेकर कुचल दिया। इस भीषण सड़क हादसे में दो युवको की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं एक अन्य युवक को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। उधर आरोपी चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया।
गौरतलब है कि बलरामपुर जिले में अवैध रेत खनन में खनन माफिया के पुलिस जवान को ट्रेक्टर से कुचल दिया था। इस घटन के बाद एक बार फिर प्रदेश में चल रहे रेत के अवैध खनन और कानून व्यवस्था को लकर सवाल उठने लगे है। हाईकोर्ट ने जहां बलरामपुर जिले में हुई घटना पर संज्ञान लेकर खनिज सचिव और वन विभाग को नोटिस जारी किया है। वहीं अभी ये मामला शांत भी नही हुआ था कि एक बार फिर रेत परिवहन में लगे वाहन ने कोरबा जिला में दो युवको की कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल ये पूरा घटनाक्रम बालको थाना क्षेत्र का है।
इस क्षेत्र में बालको संयंत्र के विस्तार का काम चल रहा है। लिहाजा रेत माफिया अवैध खनन कर धड़ल्ले से बालको परियोजना के साथ ही आसपास के क्षेत्र में मिनी ट्रक के जरिये बालू की सप्लाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर के वक्त भी रेत लोड कर मिनी ट्रक का चालक बालको क्षेत्र के लालघाट की तरफ से गुजर रहा था। तभी आरोपी चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार तीन युवको को चपेट में लेकर उन्हे कुचल दिया। इस भीषण हादसे में ट्रक की चपेट में आकर जहां दो युवको की मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं एक अन्य युवक को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिसे देखने के बाद आरोपी चालक मौके पर ही वाहन को छोड़कर फरार हो गया। उधर इस घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक में रेत लोड था। रेत का वैधानिक तौर पर परिवहन किया जा रहा था, या फिर अवैधानिक तरीके से बगैर रायल्टी के ही परिवहन हो रहा था। ये पुलिस के लिए जांच का विषय है। फिलहाल मृतकों की पहचान नही हो सकी है। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर दुर्घटनाकारित वाहन को जब्त कर लिया है।