बिलासपुर। CG NEWS : जिले में घरेलू कलह ने एक महिला की जान ले ली। तोरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली विनीता साहनी ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज की और आखिरकार आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। विनीता के परिजनों के बयान और मोबाइल जांच के आधार पर यह साबित हुआ कि पति का किसी अन्य महिला से संबंध था और वह आए दिन विनीता के साथ मारपीट करता था।
तोरवा थाना क्षेत्र की एन ई कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय विनीता साहनी ने 6 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। जांच के दौरान मृतिका के पिता और भाई से पूछताछ में सामने आया कि विनीता का पति ओब्रे हेल न सिर्फ उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करता था, बल्कि उसका किसी अन्य महिला से अवैध संबंध भी था। इसी तनाव और प्रताड़ना के चलते विनीता ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया।
पुलिस ने जब मृतिका के मोबाइल की जांच करवाई तो मारपीट और तनाव से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आईं। इसके बाद आरोपी ओब्रे हेल के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ में ओब्रे हेल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है आरोपी को आगे की कारवाई के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।