बिलासपुर। CG NEWS : जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित एक बार में डांस के दौरान युवकों के बीच मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते बड़ा विवाद का रूप ले लिया। धक्कामुक्की के बाद मामला इतना बिगड़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे युवक को समझौते के बहाने बाहर बुलाया और उसकी कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान युवक को जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।