जांजगीर चांपा। भरत सिंह चौहान। CG : जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत पीथमपुर, जो कि क्षेत्र की इकलौती निर्विरोध पंचायत मानी गई थी, अब विवादों के घेरे में है। सरपंच रूपांजलि उदासी को लेकर गांव में भारी असंतोष पनप गया है। ग्रामीणों ने विकास कार्यों में लापरवाही और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर से इनकार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि सरपंच बनने के कुछ ही महीनों के भीतर रूपांजलि उदासी और उनके पति के रवैये से पंचायत की कार्यप्रणाली प्रभावित हुई है। राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर न होना और विकास कार्यों में निष्क्रियता को लेकर लोग आक्रोशित हैं। सरपंच के पति पर पंचायत के फैसलों में हस्तक्षेप का भी आरोप है।इस स्थिति से नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और उच्च अधिकारियों से शिकायत कर सरपंच को जवाबदेह ठहराने की मांग की।