नवा रायपुर में अवैध शराब बिक्री से सांसद नाराज, अधिकारियों को लगाई फटकार
समाधान शिविर में अनुपस्थित रहने पर DFO को नोटिस जारी करने के निर्देश
CGNEWS: सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत मंगलवार को सांसद एवं वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी के शंकर नगर नगर निगम जोन 3 और आरंग विधानसभा क्षेत्र के नवा रायपुर अंतर्गत ग्राम राखी में आयोजित समाधान शिविर में जनसंवाद के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि
सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। समाधान शिविर जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम जनता की समस्याओं को सीधे सुनकर, तुरंत समाधान की दिशा में कदम उठाते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं यहां सांसद नहीं, आपके सेवक के रूप में आया हूँ। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।
अग्रवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों पर लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि हर गांव को मूलभूत सुविधाएं पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा प्राथमिकता से मिले।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वे किसी भी पद या स्थान पर हों।
शंकर नगर में आयोजित समाधान शिविर में नगर आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर, साधना साहू, जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, मुरली शर्मा, किशोर महानंद, निगम कमिश्नर विश्वदीप साहू समेत पार्षदगण, जनप्रतिनिधि और स्थानीय जन उपस्थित रहे।
@नवा रायपुर में अवैध शराब की बिक्री न रुकने पर अधिकारी कार्यवाही के लिए तैयार रहें: बृजमोहन अग्रवाल
सांसद बृजमोहन ने ग्राम राखी में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुने उन्होंने सभी ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि विकास की कोई भी योजना बिना भेदभाव के हर गांव तक पहुंचेगी और उनके क्षेत्र का निरंतर विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस दौरान सांसद अग्रवाल ने रीवा और राखी सहित आस-पास के सभी ग्रामों में पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए नए ट्रांसफार्मरों की स्थापना, खंभों की मरम्मत अथवा स्थानांतरण को भी प्राथमिकता देने को कहा गया।
वन विभाग के डीएफओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए सांसद ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और जिला पंचायत के सीईओ को तत्काल कार्यवाही करने के लिए कहा।
नवा रायपुर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायतों पर श्री अग्रवाल ने आबकारी विभाग को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो संबंधित अधिकारियों को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी इस दिशा में सतर्कता बरतने को कहा।
इस अवसर पर सांसद ने क्षेत्रीय विकास की कई घोषणाएं भी कीं, जिनमें
* 23 नंबर नाली मार्ग पर 5 किलोमीटर लंबी WBM सड़क के लिए मनरेगा मद से 50 लाख रुपए की स्वीकृति
* ग्राम राखी में आबादी भूमि का रकबा बढ़ाने के निर्देश
* NRDA के माध्यम से 14 लाख रुपए की लागत से भवन निर्माण
* ग्राम पंचायत बरौदा में सहकारी समिति भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।
समाधान शिविर में विधायक गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्याम नारंग, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ विश्वरंजन, संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।