AC Electricity Bill Reducing Tips: उत्तर भारत और दक्षिण भारत के इलाकों में खूब गर्मी पड़ रही है. तपते सूरज और बढ़ते तापमान ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है.
ये भी पढ़ें : HEALTH TIPS : गर्मी में बीमारियों से रहना है दूर तो खाएं ये सुपरफूड, बीमारी हो जाएगी छूमंतर
एसी का इस्तेमाल करते वक्त अक्सर लोगों को एक परेशानी और झालनी पड़ती है. वह होती है बिजली बिल की. गर्मियों में लोग दिन रात एसी का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं. जिससे बिजली बिल भी काफी आता है.
लेकिन एसी का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखते हैं. तो फिर बिजली बचत कर सकते हैं.
दरअसल, जब लोग रात को एसी चलाते हैं. तो वह एसी चलाने के बाद सो जाते हैं. ऐसे में एसी पूरी रात चलती रहती है. जिससे बिजली बिल काफी बढ़ चढ़कर आता है.
जब आप सोने को हो तो आप एसी में टाइमर सेट कर सकते हैं. जितनी देर बाद का आपका टाइमर सेट रहेगी उतनी देर बाद एसी बंद हो जाएगी. यानी अगर आपने 1 घंटे का टाइमर लगाया है. तो जब आप सो जाएंगे और 1 घंटे बाद कमरा ठंडा हो जाएगा. तो ऐसी खुद ब खुद ही बंद हो जाएगी.
इससे आप अपने एसी का इस्तेमाल तीन चार घंटे काम कर सकते हैं. ऐसा करके आप महीने में काफी बिजली बचा सकते हैं. जिससे आपका बिजली बिल भी काफी कम हो जाएगा. इसलिए रात में एसी चलाते वक्त टाइमर का इस्तेमाल करना ना भूलें.