अटारी।BIG NEWS : पाकिस्तान की हिरासत में गए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान को आज सुबह भारत वापस लाया गया। कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा BSF के हवाले किया गया। इस दौरान दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।
BSF के अनुसार, कांस्टेबल शॉ 23 अप्रैल 2025 को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। इसके बाद पाक रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
लगभग तीन हफ्ते की पूछताछ और औपचारिक प्रक्रिया के बाद, दोनों देशों के बीच संपर्क के माध्यम से शॉ की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की गई। BSF अधिकारियों ने उनकी वापसी की पुष्टि करते हुए बताया कि मेडिकल जांच और पूछताछ के बाद उन्हें ड्यूटी पर लौटने की अनुमति दी जाएगी।