बेमेतरा। CG : कलेक्ट्रेट में आज एक बुजुर्ग महिला रोते बिलखते कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात की और गांव के दबंग के द्वारा खेत में अतिक्रमण करने की बात कही वही बुजुर्ग महिला की संवेदना देख कलेक्टर भावुक हो गए और बेरला तहसीलदार को मौके पर ही फोन लगाया और बुजुर्ग महिला के खेत से सम्बंधित व्यक्ति द्वारा किए गए कब्जा को तत्काल हटाए जाने के दिशा निर्देश दिए है वही कलेक्टर रणबीर शर्मा ने तहसीलदार को कहां यदि कब्जा नहीं हटाया तो तुम्हे तहसीलदार रहने की कोई जरूरत नहीं है।
दरअसल पूरा मामला बेमेतरा जिला के बहेरा गांव का है जहां रहने वाली 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजबती बाई के खेत में गांव के ही दबंग साधेलाल द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया जिससे परेशान होकर महिला बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात किया और आपबीती बताई।
मामले में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने गंभीरता दिखाते हुए बेरला के तहसीलदार को फोन किया और कहां की “एक बुजुर्ग महिला आई हुई है जिन्हें आपको पास भेज रहा हूं उनके खेत में किसी व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है । यह कब्जा हटवा देना और यदि नहीं हटा पाए तो तुम्हे तहसीलदार रहने की कोई जरूरत नहीं है।