नारायणपुर, बस्तर। CG: बस्तर के नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा मार्ग पर एलडब्ल्यूई योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क में लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायत मिलते ही डिप्टी सीएम अरुण साव ने त्वरित एक्शन लिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सुबह ही कड़े निर्देश जारी किए और शाम होते-होते जांच कमेटी का गठन कर कार्रवाई सुनिश्चित कर दी गई।
डिप्टी सीएम ने स्पष्ट कहा कि “बस्तर के विकास के रोडमैप में कोई भी बाधा आए, उस पर शासकीय बुलडोजर सांय-सांय चलता नजर आएगा।” उन्होंने माओवाद और भ्रष्टाचारवाद दोनों को राज्य के विकास के सबसे बड़े दुश्मन बताया और कहा कि “विष्णु सरकार के सुशासन में इनका समूल नाश निश्चित है।”
श्री साव ने देश के गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर विकास के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि “खुशहाली, तरक्की और शांति के लक्ष्य को पूरा करने में विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर की भूमिका अहम है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
“विकास भी होगा सांय-सांय, कार्रवाई भी होगी सांय-सांय!”
डिप्टी सीएम का यह बयान अब बस्तर में प्रशासनिक सक्रियता का प्रतीक बनता दिख रहा है।