सरगुजा। CG : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वीं परीक्षा में कमाल करते हुए लखनपुर के जयदुर्गा परिवार की होनहार बेटी प्रगति अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक 98.5 फीसदी अंक हासिल करते हुए परिवार के साथ सरगुजा का भी मान बढ़ाया। मेघावी प्रगति अग्रवाल ने यह सफलता एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल रायपुर में पढ़ाई करते हुए पाई। मेघावी प्रगति अग्रवाल,लखनपुर के राइस मिल संचालक राजेंद्र अग्रवाल और ऋतु अग्रवाल की सुपुत्री हैं।
गति अग्रवाल से चर्चा करते हुए बताया कि रायपुर में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। मोबाइल से दूरी बना स्कूल के अलावा घर पर भी नियमित रूप से 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करते हुए यह सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि यदि हम एक लक्ष्य बना उसे हासिल करने ईमानदारी पूर्वक प्रयास करते हैं तो निश्चित ही कामयाबी कदम चूमती है।
फैशन डिजाइनर बनना है लक्ष्य
मेघावी प्रगति अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 12 वीं में उन्होंने कॉमर्स विषय लिया था, इसके साथ ही फैशन स्टडीज का भी एक कोर्स अलग से ली थी। अध्ययन के दौरान जब उन्होंने फैशन स्टडीज की बारीकियां सीखी तो रुचि बढ़ती गई। चूंकि वे व्यवसाई परिवार से संबंध रखती हैं इसलिए कारोबार के क्षेत्र में ही कैरियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में फैशन डिजाइनर की मांग काफी है। इस क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की आपार संभावना है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य फैशन डिजाइनर बनना है।