CG NEWS : रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को “सुशासन तिहार 2025” के अंतर्गत बोरियाकला और अभनपुर में आयोजित समाधान शिविरों में हिस्सा लेकर आमजन से सीधा संवाद किया। शिविर में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने तत्काल समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए।
गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिकांश शिकायतें जल और विद्युत आपूर्ति से संबंधित रहीं। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सांसद अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता को पानी और बिजली की कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्राथमिकता से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान, पी एम आवास , क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, तालाब के संरक्षण, सड़क आदि की भी
- बोरियाकला समाधान शिविर में सांसद बृजमोहन ने क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी यहां
- माना बस्ती में पेयजल पाइपलाइन के लिए सांसद निधि से 15 लाख रुपए
- धरमपूरा गांव में मितानिन भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए
- बस्ती में सीसी रोड एवं नाली निर्माण हेतु विधायक निधि से 10 लाख रुपए
- बोरियाकला सतनामी समाज मुक्तिधाम में शेड एवं डांडिया तालाब सौंदर्यीकरण हेतु मनरेगा से 20 लाख रुपए
- पंचायत नकटी में तालाब संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपए
- बांझी तालाब से सेजबहार तक पहुँचमार्ग के निर्माण हेतु 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।
अभनपुर में
- गार्डन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए
- खेल मैदान निर्माण हेतु 10 लाख रुपए
- 150 एकड़ में चारागाह पर पौधारोपण एवं गौ-अभ्यारण का निर्माण
- सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए
अभनपुर शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन में विस्तारित करने के निर्देश दिए।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार जनसरोकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। जनहित में चलाए जा रहे समाधान शिविरों से जनता को त्वरित राहत मिल रही है। हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिले और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।
कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू, विधायक इंद्र कुमार साहू, आरडीए अध्यक्ष नंद कुमार साहू, वरिष्ठ नेता अशोक बजाज, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप यदु, जनपद पंचायत अध्यक्ष शकुंतला सेन, अभनपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष उत्रसेन गहिरवारे, उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी, सरपंच हिमांचल साहू, जिला पंचायत सीईओ विश्वरंजन, एसडीएम रवि सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें।