मनेंद्रगढ़।CG NEWS : जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में मंगलवार को “वन नेशन, वन इलेक्शन” को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्यामबिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष चम्पादेवी पावले, नगर निगम के महापौर, नगर पालिका की अध्यक्षा, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अपने संबोधन में “वन नेशन, वन इलेक्शन” की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि देशभर में एक साथ चुनाव कराने से न केवल आर्थिक बचत होगी, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर भी अनावश्यक दबाव नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा, “हर बार चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगती है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है, पुलिस बल की तैनाती के कारण सुरक्षा व्यवस्था बाधित होती है, राजस्व विभाग के कर्मचारी चुनाव कार्य में लग जाते हैं जिससे जमीन और अन्य राजस्व संबंधी कार्यों में देरी होती है।”
मंत्री ने आगे कहा कि चार अलग-अलग बार चुनाव कराने में जो खर्च होता है, वह जनता के टैक्स का पैसा है। यदि एक साथ चुनाव होंगे, तो वही पैसा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य लोकहित के कार्यों में लगाया जा सकेगा। इससे देश की जनता को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रूपों में लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में इस विषय को लेकर जागरूकता बढ़ाना था और उपस्थित जनसमूह ने “एक देश, एक चुनाव” के विचार का समर्थन भी किया।