जांजगीर-चांपा।CG NEWS : नगर में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से नागरिकों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। भीषण गर्मी में घंटों बिजली गायब रहने से लोग परेशान हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने स्थानीय विधायक के साथ मिलकर बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता से मुलाकात की और रोष व्यक्त किया।
वरिष्ठ नागरिकों और विधायक ने अभियंता के कार्यालय में बैठक कर बिजली कटौती की वजह से हो रही समस्याओं को विस्तार से रखा। नागरिकों ने बताया कि बिजली कटौती से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है, व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और आमजन को भीषण गर्मी में राहत नहीं मिल पा रही है।
विधायक ने बैठक में अधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि यदि आगामी 15 दिनों के भीतर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वे नागरिकों के साथ मिलकर बिजली विभाग के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना देने को विवश होंगे।
इस चेतावनी के बाद कार्यपालन अभियंता ने आश्वासन दिया कि वे उच्च अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही तकनीकी समस्याओं की समीक्षा करेंगे और समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे। अब नगरवासियों की निगाहें अगले पंद्रह दिनों तक विभाग की कार्यवाही पर टिकी हैं।