कांकेर।CG NEWS : जिले के चारामा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टंहाकापार में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक खूंखार तेंदुआ अचानक गांव में घुस आया। तेंदुए ने गांव के निवासी प्रदुम्न निषाद पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ गांव के बाहरी हिस्से से होते हुए रिहायशी इलाके में प्रवेश कर गया और वहीं खेत की ओर जा रहे प्रदुम्न निषाद पर झपट पड़ा। घायल ग्रामीण को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
तेंदुए की मौजूदगी से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद चारामा वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंच गई है और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और तेंदुए के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी तुरंत विभाग को दें।