बिलासपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ की मितानिन कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से मार्च और अप्रैल के लंबित मानदेय के भुगतान की मांग की है। यूनियन की ओर से बताया गया कि वे नियमित रूप से कार्य कर रही हैं, लेकिन मानदेय समय पर नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें कभी-कभी दो या तीन माह का मानदेय एक साथ मिलता है, जिससे उनके सामने दैनिक जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो गया है। मितानिन यूनियन ने बताया कि राज्य शासन द्वारा ऑनलाइन भुगतान प्रणाली के तहत भुगतान सुनिश्चित किए जाने की घोषणा के बावजूद अब तक राशि प्राप्त नहीं हुई है। हाल ही में सात दिवसीय अभियान के दौरान भी उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया।
यूनियन ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार द्वारा मानदेय की राशि भेजे जाने के बाद भी राज्य स्तर पर वितरण नहीं हुआ है। यूनियन ने मांग की है कि मार्च और अप्रैल का मानदेय तत्काल भुगतान किया जाए और भविष्य में मानदेय प्रत्येक माह की 6 तारीख तक जमा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने मांग की कि ऑनलाइन पासबुक में भुगतान की जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। यूनियन ने सरकार से आग्रह किया है कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि वे बिना किसी मानसिक तनाव के सेवाएं दे सकें।