जांजगीर -चांम्पा।CG NEWS :मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप तथा कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार जिले में आम जनता की समस्याओं, शिकायतों और मांगों के त्वरित निराकरण हेतु “समाधान शिविर” आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उपलब्ध कराना है।
इसी क्रम में 13 मई 2025 को जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत कुटरा में तथा नगर पालिका परिषद चांपा में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान का प्रयास किया जाएगा। साथ ही, योजनाओं की जानकारी देकर पात्र हितग्राहियों को लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर महोबे ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शिविर में पूरी तत्परता से उपस्थित रहकर लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका समाधान करें।