दिनेश नथानी, कांकेर। CG Politics : भानुप्रतापपुर में एक अजीब घटना घटी, जहां विधायक सावित्री मंडावी कांकेर कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर से मिलने का इंतजार कर रही थीं, लेकिन कलेक्टर ने उनसे मिलने के बजाय वहां से चले गए।
इस घटना से विधायक सावित्री मंडावी काफी नाराज हुईं और उन्होंने अपनी नाराजगी मौजूद दूसरे अधिकारियों पर निकाली। विधायक ने भानुप्रतापपुर एसडीएम और तहसीलदार पर जमकर भड़ास निकाली और इस मामले को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी।
सरकार भाजपा की है और भानुप्रतापपुर विधायक कांग्रेस की हैं। क्या यही वजह है कि कलेक्टर ने विधायक को अनदेखा किया?”