रायगढ़। CGNEWS: भू-अभिलेख शाखा में कार्यरत 37 क्षेत्रीय निरीक्षकों में से 30 का तबादला प्रशासनिक आदेश के तहत कर दिया गया है, जबकि 7 निरीक्षक पूर्ववत अपने पदस्थ स्थान पर बने रहेंगे। यह कदम प्रशासनिक कार्य में कसावट लाने और क्षेत्रीय कामकाज को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि यह स्थानांतरण लंबे समय से एक ही क्षेत्र में कार्यरत निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियों देने के तहत किया गया है। वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत अधिकारियों की कार्यशैली में ढिलाई आने की शिकायतें सामने आ रही थीं, जिससे न केवल प्रशासनिक काम प्रभावित हो रहा था बल्कि आम जनता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन का मानना है कि समय-समय पर होने वाले स्थानांतरण से कार्य प्रणाली में नई ऊर्जा का संचार होता है और पारदर्शिता भी बनी रहती है। इससे आम नागरिकों को भी लाभ होगा क्योंकि नए क्षेत्रीय निरीक्षक ताजगी के साथ काम में तेजी लाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस कदम से राजस्व संबंधी कार्यों में गति आएगी, जिससे जमीन संबंधी दाखिल-खारिज, नक्शा, खसरा, बी-1 जैसे कार्य समय पर पूरे हो सकेंगे। जनता को अनावश्यक देरी से निजात मिलेगी और सरकारी तंत्र में भरोसा भी बढ़ेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी आवश्यकतानुसार ऐसे स्थानांतरण किए जाते रहेंगे ताकि विकास कार्यों में बाधा न आए और सुशासन कायम रह सके।