कार्याे में कम प्रगति एवं अपूर्णता पर 12 ग्राम पंचायत सचिव एवं 1 तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी
अप्रारंभ कार्यों को शुरू कर एवं प्रगतिरत कार्यों में गति लाते हुए पूर्ण करने के दिये निर्देश
फिंगेश्वर।CGNEWS: कलेक्टर बी.एस. उइके ने आज फिंगेश्वर के जनपद पंचायत सभाकक्ष में बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना की गहन समीक्षा की। उन्होंने फिंगेश्वर ब्लॉक अंतर्गत चल रहे पीएम आवास योजना के कार्यों के संबंध में बैठक लेकर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। कलेक्टर ने पीएम आवास की कम प्रगति एवं कार्य अपूर्णता पर गहरी नाराजगी जताते हुए कुल 13 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इनमें 12 ग्राम पंचायत सचिव एवं 1 तकनीकी सहायक शामिल है। इनमें ग्राम पंचायत चरौदा, धुरसा, पतोरा, रक्सा, टेका, पाली, भसेरा, गनियारी, सेंदर, बिनौरी, बासीन, छुईहा के पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक अलेश धृतलहरे शामिल है। कलेक्टर ने फिंगेश्वर ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी कार्यों का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने पंचायत वार स्वीकृत कार्यों, प्रगतिरत, हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त आबंटन एवं अप्रारंभ कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अप्रारंभ कार्यों को जल्द शुरू करने और जारी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम विशाल महाराणा, डिप्टी कलेक्टर अंजली खलखो सहित तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि फिंगेश्वर ब्लॉक अंतर्गत कुल 6 हजार 219 आवास वर्ष 2024-25 अंतर्गत स्वीकृत किये गये है। इनमें से 1 हजार 900 आवास पूर्ण हो चुके है। शेष प्रगतिरत है। इसी तरह प्रधानमंत्री जनमन के तहत 153 आवास स्वीकृत है, जिसमें से 111 आवास पूर्ण हो चुके है, शेष प्रगतिरत है। कलेक्टर ने पीएम आवास योजना अंतर्गत धीमी प्रगति वाले पंचायतों के अधिकारी कर्मचारियों को सक्रिय होकर प्राथमिकता में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यों का जिओ टैगिंग भी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पीएम आवास योजना अंतर्गत सर्वे, जिओ टैगिंग, इंस्टॉलमेंट के नाम से अवैध वसूली की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस संबध में शिकायत पाये जाने पर संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करने कोई लापरवाही न बरते। सर्व संबंधित सक्रियता एवं गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए लोगों को योजना से लाभान्वित कराये। कलेक्टर उइके ने बैठक में कहा कि शासन के मंशानुसार हितग्राहियों के आवास समय पर पूर्ण हो, जिससे उन्हें आवास योजना का लाभ आसानी से मिल सके। आवास योजना की लगातार शासन स्तर से भी समीक्षा हो रही है। हितग्राहियों को लाभान्वित करने मैदानी अमले सक्रिय होकर गंभीरतापूर्वक कार्य करे। उन्होंने जनमन योजना अंतर्गत बन रहे आवासों की भी जानकारी ली। साथ ही संबंधित क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों को कार्यों में तेजी लाते हुए शेष कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन तकनीकी सहायकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्याे में रूचि नहीं ली जा रही है। ऐसे लोगों का आगामी समय में उनका सेवा अवधि नहीं बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही जिन कर्मचारियों द्वारा आवास योजना के तहत प्रगति लाये है। ऐसे कर्मचारियों ने अनुभव साझा किया। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित ग्राम के पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को यह जानकारी होना चाहिए कि गांव में कितना आवास स्वीकृत किये गये है। इसके अलावा संबंधित ग्राम के ग्राम पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत किये, आवास की सूची भी सूचना पटल पर चस्पा करे