राजनांदगांव । CGNEWS: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 14 से 17 मई तक शिर्डी, शनि शिंगनापुर, त्रयंब्केश्वर की तीर्थयात्रा के लिए राजनांदगांव जिले के 313 तीर्थयात्री सहित कबीरधाम जिले के 244, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के 113 एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के 110 सहित कुल 780 तीर्थयात्री आज राजनांदगांव से विशेष ट्रेन के जरिये हुए । इस दौरान तीर्थयात्रियों को रवाना करने ट्रेन में स्वागत किया गया।
वीओ -1
राजनांदगांव से रवाना हुई तीर्थयात्रियों की विशेष ट्रेन नागपुर, अकोला, भुसावल, मनमाड़ होते हुए शिर्डी साई नगर पहुंचेगी। यात्रा को लेकर राजनांदगांव रेलवे स्टेशन प्रबंधक आरके बर्मन ने बताया कि तीर्थयात्री 15 मई को शिर्डी से बस द्वारा शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कर वापस शिर्डी लौटकर सांई बाबा मंदिर के दर्शन करेंगे । वहीं 16 मई को ट्रेन द्वारा नासिक जायेंगे। नासिक में त्रयंब्केश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर एवं पंचवटी दर्शन के बाद के बाद नाशिक स्टेशन से राजनांदगांव के लिए वापसी होगी।
छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के तहत तीर्थयात्रियों को चाय, नास्ता, भोजन सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। तीर्थयात्रियों ने सरकार के द्वारा दी जा रही इस सौगात की सरहना की है।
CGNEWS:मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से तीर्थयात्री हुए रवाना
