बिलासपुर। Mock drill at Bilaspur railway station : रेलवे स्टेशन पर आज एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें आग लगने जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखा गया। कार्यक्रम में फायर, होमगार्ड और SDRF की टीमों ने मिलकर लाइव डेमो दिया और लोगों को बताया कि किसी भी अग्निकांड की स्थिति में किस तरह संयम और सही तकनीक से बड़ा हादसा टाला जा सकता है। इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व दीपांकुर नाथ, जिला अग्निशमन अधिकारी बिलासपुर ने किया और इसमें रेलवे, RPF, GRP समेत कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
यह मॉक ड्रिल महानिदेशक नगर सेना, जिला कलेक्टर और रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आयोजित की गई थी, जिसकी निगरानी DIG एस. के. ठाकुर ने की। मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन कर्मियों ने फायर ट्रायंगल, आग की विभिन्न श्रेणियां जैसे A, B, C, D और E क्लास की जानकारी दी, साथ ही यह भी बताया गया कि किस प्रकार के फायर को किस तरह के फायर एक्सटिंग्विशर से नियंत्रित किया जा सकता है।
SDRF और अग्निशमन दल ने मौके पर आग बुझाने की मॉक एक्टिंग की, जिसमें लोगों को दिखाया गया कि आपात स्थिति में किस तरह से कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही CPR और स्ट्रेचर ड्रिल की भी जानकारी दी गई। जिला अग्निशमन अधिकारी दीपांकुर नाथ ने बताया कि छोटी सी चिंगारी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, और ऐसे में जरूरी है कि लोग शुरुआती स्तर पर ही स्थिति को संभालना सीखें। कार्यक्रम में रेलवे से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने इस अभ्यास को बेहद उपयोगी बताया।