रायपुर। Operation Sindoor : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बयान देते हुए कहा कि यह न सिर्फ भारत के लिए एक बड़ी जीत है, बल्कि दुनिया के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि अब आतंकवाद का अंत निश्चित है।
रायपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है और पूरी दुनिया ने ‘सिंदूर’ की कीमत, भारतीय सेना की ताकत और पहलगाम की घटना के बाद देश के सक्षम नेतृत्व को देखा है।”
उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन भारत की सैन्य शक्ति, रणनीतिक सोच और राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है। “पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ा है। आने वाले समय में पूरी दुनिया से आतंकवाद का खात्मा होना तय है,” उन्होंने जोर देते हुए कहा।
डिप्टी सीएम साव ने ऑपरेशन में शामिल सभी जवानों को सलाम करते हुए कहा कि यह उन शहीदों को भी सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है।
“भारत अब सिर्फ जवाब नहीं देता, निर्णायक कार्यवाही करता है। ऑपरेशन सिंदूर इसका जीवंत प्रमाण है,” उन्होंने कहा।