रायपुर। RAIPUR NEWS : रायपुर जिले में लगातार हो रहे सड़क घटनाओं को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा जिले में लोगों को जागरूक करने के साथ ही साथ यातायात के नियमो का पालन करने के लिये प्रेरित करने एवं जानकारी के उद्देश्य से विशेष अभियान संचालित करने के लिये दिये गए निर्देश के परिपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में प्रथम सड़क सुरक्षा सम्मलेन आयोजित किया गया। जिसमें थाना खरोरा क्षेत्र के मालवाहक वाहनों के मालिको बुलाया गया, उक्त सम्मेलन में लगभग 1,000 लोगों शामिल हुए।
सम्मेलन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर ने अपने संबोधन में सभी मालवाहक वाहनो के स्वामी को किसी भी परिस्थिति में सवारी नहीं बैठाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, ओव्हर लोडिंग व ओव्हर स्पीड वाहन नही चलाने की हिदायत दिया तथा भविष्य में इन नियमो के उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट एवं बी.एन.एस. के विभिन्न धाराओं के तहत् कड़ी कार्यवाही करने के बात की बताई। अपने संबोधन में उप पुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह ने मालवाहक से संबंधित कानूनी प्रावधानो की विस्तृत जानकारी दिया। नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा विरेन्द्र चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी खरोरा दीपक पासवान ने लोगो को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान दिनांक 11.05.2025 को रात्रि में हुए सड़क दुर्घटना में मृतको एवं घायलो को तत्काल अस्पताल भेजने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिनेश वर्मा, परमेश्वर वर्मा, सुमित सेन, अंकित वर्मा, डोमन नायक, डोमार धुरंधर और राकेश निषाद को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम खरोरा क्षेत्र के सभी जनप्रति निधि, सरपंच, जनपद सदस्य, मीडिया के लोग, सहित आम लोग, वाहन चालक, वाहन स्वामी, 1,000 की संख्या में उपस्थित रहे, पुलिस के इस आयोजन में सभी लोगो ने स्वस्फूर्त तरीके से यातायात नियमो का पालन करने के लिए शपथ लिये एवं रायपुर पुलिस के इस आयोजन को सराहनीय बताए।