रायपुर। RAIPUR NEWS : खम्हारडीह स्थित बिजली कार्यालय का अवंती विहार व्यापारी संघ द्वारा आज घेराव कर सहायक अभियंता सचिन सोनी को पूरे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया,उक्त जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने बताया कि विगत 15 दिनों से पूरे क्षेत्र में 4 से 6 घंटे बिजली बंद रहती है जिसके चलते आज व्यापारी संघ एवं रहवासी संघ द्वारा बिजली कार्यालय का घेराव किया गया। श्री राठी ने बताया कि सहायक अभियंता सचिन सोनी द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल पूरे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था ठीक करने का निर्देश पूरे संघ के सामने देते हुए संघ को आश्वस्त किया कि 3 दिनों के भीतर पूरी व्यवस्था ठीक कर ली जाएगी एवं भविष्य में शिकायत का मौका नहीं मिलेगा जिसके बाद संघ द्वारा घेराव को समाप्त किया गया। श्री राठी ने कहा कि व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर संघ द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
घेराव में प्रमुख रूप से संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी, महामंत्री किशोरचंद नायक, उपाध्यक्ष सुब्रत घोष, संरक्षक संतोष श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद राजू रोहित राघव, डॉ.सुजीत परिहार, सुभाष बजाज,जयराम कुकरेजा,मोनू आहूजा, भंवरलाल सेन, अमित वाधवानी, हरीश लोकवाणी, राजेश दुल्हनी, चुनेश गड़पायले,स्वामी राजेश्वरानंद सरस्वती,हिमांशु वंदे,सत्यनारायण सेन,सूरज यादव,असलम खान,हार्दिक सांघवी, सूरज,विकास,अभिषेक नागवंशी,कुणाल जसवानी,धर्मेंद्र बघेल, पुरुषोत्तम,वैभव अवस्थी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।