डेस्क। Virat-Anushka: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। इस ऐलान के बाद उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने विराट के 14 साल के शानदार टेस्ट करियर को श्रद्धांजलि दी। अनुष्का ने स्टैंडअप कॉमेडियन वरुण ग्रोवर की एक पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, “इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कहने को कोई कहानी थी, लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख के भी खत्म ना हो…” इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक व्हाइट हार्ट इमोजी जोड़ा, जो उनके गहरे भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।
अनुष्का ने इससे पहले भी विराट के संन्यास पर एक मार्मिक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, “लोग रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन्स की बात करेंगे, लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो तुमने कभी नहीं दिखाए, उन संघर्षों को जो किसी ने नहीं देखा, और उस अटूट प्यार को जो तुमने टेस्ट क्रिकेट को दिया।” उन्होंने यह भी जाहिर किया कि वह हमेशा सोचती थीं कि विराट टेस्ट क्रिकेट की व्हाइट जर्सी में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे, लेकिन उन्होंने अपने दिल की सुनी। अनुष्का ने अपने संदेश में कहा, “मेरा प्यार, तुमने इस अलविदा का हर पल कमाया है।”