मनोज श्रीवास्तव, कोरिया। CG Board 10th Result 2025 : जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल का रिजल्ट आ चुका है, वही शासकीय हाई स्कूल जामपानी में विशेष जनजाति (पंडो ) के 15 में से 14 छात्र-छात्राओं ने 10वीं में अच्छा प्रदर्शन करके सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस इलाके में पंडो जनजाति के लोग निवास करते है और यह ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहाँ के लोग या तो मजदूरी करने जाते है या फिर खेती किसानी करते है । इस क्षेत्र में 15 में से 14 बच्चे 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है। जिले के शिक्षा अधिकारी भी लगातार जिले के सभी स्कूलों का लगातार दौरे करना और छात्रों को पढ़ाई के प्रति ब्रेन वास करना और शिक्षको के द्वारा भी बच्चो के प्रति मेहनत करना जिससे बच्चो ने अच्छा परिणाम लेकर दिखाया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए छात्रा रजनी ने बताया कि, ये शासकीय हाई स्कूल जामपानी है मैं 10वीं की छात्रा हूँ और मेरा जो रिजल्ट आया है वो 78 . 16 प्रतिशत है हम लोगो को शुरू से ही मेहनत शिक्षको के द्वारा कराया जा रहा था और सुबह उठ कर हम लोग लिख लिख कर पढ़ाई करवाते थे।
वही छात्र रामदेव पंडो ने बताया कि मैं 10वीं बोर्ड परीक्षा में मेरा 84 . 16 प्रतिशत आया है और शिक्षकों से बहुत सहयोग मिला गांव में जब शादी था तब शिक्षक बोले कि शादी के माहौल में मत रहना मेरे घर आ जाओ पढ़ने के लिए जिसमे माता पिता भी भेज दिए और जब तक शादी का माहौल ख़तम नही हुआ तब तक वही रहे और वही रह कर पेपर देने गये।
वही स्कूल की शिक्षिका मनोरमा कुजूर के द्वारा बताया गया कि ये हमारे कोरिया जिले का दुरुस्त आँचल है, इस गांव का नाम है जामपानी और स्कूल का नाम है शासकीय हाई स्कूल जामपानी जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर है। इस विद्यायल में विशेष जनजाति के बच्चे पढ़ते है। वही 10वीं में दर्ज संख्या कुल 15 थी जिसमे एक बच्ची परीक्षा में अनुपस्थित रही बोर्ड परीक्षा 2025 में 14 बच्चे उपस्थित रहे और सभी बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त किये है। गांव का माहौल होने के कारण अभिभावक ध्यान नहीं दे पाते थे और वैवाहिक कार्यक्रम रख देते थे। इसलिए बच्चो की पढ़ाई में बाधा हो रही थी इस लिए बच्चो को हम अपने घर में ले गए जिससे इनकी पढ़ाई अच्छे ढंग से हो सके और अच्छे नम्बरो से पास हो सके। इसमे हमारे स्टॉप और शिक्षको कि यह भूमिका थी जिसमे हमे सफलता मिली है।
वही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता के द्वारा बताया गया कि हमारे कोरिया जिले का हाई स्कूल जामपानी वो पंडो बहुमूल्य बस्ती वाला ग्राम पंचायत है जहा 10 वी के छात्र छत्राओ ने शत प्रतिशत रिजेल्ट लाया है और खुशी का विषय है कि सभी ने मेरिट में स्थान बनाया है वह के प्राचार्य सभी शिक्षकों व छात्रों को हमने सम्मानित किया है और ऐसी परम्परा बनी रहे और सभी छात्र अच्छे से अपना कैरियर बना सके। बताया गया कि हमारी प्राचार्य है मनोरमा कुजूर है उनके द्वारा बच्चो को अपने घर पर रख कर पढ़ाया गया है कुछ उनके यहाँ कार्यक्रम था निससे बच्चो को दिक्कत हो रही थी ।वह अभी भी समर कैंप चल रहा है।