कोरबा। CG NEWS : जिला के पाली विकासखंड के अंतर्गत मुढाली गांव में एक किसान के घर पाम सीवेन्ट जीव को देखा गया तो लोगों के होश उड़ गए क्योंकि उन्होंने इस तरह का जीव पहली बार देखा था। इस मामले की जानकारी हुई तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बाद में वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम ने गांव पहुंचकर जरूरी कोशिश की। बाद में मादा और उसके बच्चों को अनुकूल स्थान पर छोड़ दिया गया।
सामान्य लंबाई और वजन वाले इस जीव को गांव में पहली बार लोगों ने देखा तो वह सच में पड़ गए कि आखिर यह है क्या। किसान के घर के अंदर उनकी उपस्थिति का पता चला। इन जीवों के बारे में नोवा नेचर सोसाइटी के अध्यक्ष ने बताया कि ये जीव कुत्ते व बिल्ली से हटकर है।
ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त जानकारी पर कोरबा में वाइल्डलाइफ रेस्क्यू के लिए काम करने वाले जितेंद्र सारथी तुरंत अपनी टीम के साथ मूढली पहुंचे । उन्होंने बताया कि यह मामला संवेदनशील था क्योंकि पाम सीमेंट के बच्चे और उनकी मां मौके पर थी। थोड़ी सी भी लापरवाही मामले को गड़बड़ कर सकती थी। इसलिए सुरक्षित रूप से राष्ट्रीय करने के साथ उन्हें ऐसी जगह पर छोड़ने की व्यवस्था की गई जहां खाने-पीने की चीज पर्याप्त रूप से मौजूद हो।
कोरबा जिले में अलग-अलग प्रजाति के जीव जंतुओं की उपस्थिति का पता काफी समय से चला रहा है और इसके जरिए यह बात सामने आई है कि विविधता का संसार यहां भरा पड़ा है। लोगों की जागरूकता और रेस्क्यू टीम की सक्रियता का ही परिणाम कहना होगा कि इस प्रकार के जीव जंतुओं की सुरक्षा की जानी संभव हुई है।