राजनांदगांव।CG NEWS: शहर के रायपुर नाका के समीप पर स्थित एफसीआई गोदाम के मजदूरों ने आज अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर गोदाम के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया । छत्तीसगढ़ हमाल संगठन के बैनर तले आयोजित किए गए इस धरना प्रदर्शन में मजदूरों ने यहां ठेकेदार द्वारा शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए हड़ताल शुरू कर दी है ।
एफसीआई गोदम में कार्यरत सैकड़ो मजदूरों ने समान काम का समान वेतन और रेगुलर मजदूरों को कम से निकल जाने के मामले को लेकर आक्रोश जताते हुए धरना प्रदर्शन किया है । इस दौरान मजदूरों ने मैनेजमेंट और ठेकेदार की मिली भगत को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।
एफसीआई गोदाम में कार्यरत हमाल, रेज ने अपने प्रदर्शन के दौरान कहा कि यहां श्रम कानून प्रावधान का पालन नहीं हो रहा है। हमाल लीलाधर साहु ने कहा कि एफसीआई में 16 गैंग के मजदूर कार्यरत है, जिसमें से 12 गैंग को प्रति कट्टा 6.45 रूपये के दर से भुगतान किया जा रहा है, तो वहीं चार गैंग के मजदूरों को 5.60 रुपये दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जब काम समान है तो फिर भुगतान अलग-अलग क्यों किया जा रहा हैं। उन्होंने मांग की है कि समान काम का सामान भुगतान किया जाए। एफसीआई गोदाम में कार्यरत कल्पना टांडेकर ने कहा कि काम कम हो गया है कहकर 58 में से 26 श्रमिकों को काम से निकाला जा रहा है । उन्होंने कहा कि जब तक पूरे 58 श्रमिकों को काम पर नहीं लिया जाएगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
मजदूरों के आंदोलन को अपना समर्थन करने पहुंचे छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भीमराव बागडे ने कहा कि एफसीआई गोदाम में 300 श्रमिक कार्यरत है, जिसमें से 58 रेगुलर श्रमिक है। इन 58 श्रमिकों में से 32 श्रमिकों को ही काम पर रखा जा रहा है, बाकी को निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां मजदूरों का शोषण हो रहा है। मजदूरों की मांग है कि समान काम समान वेतन और सभी मजदूरों को कम पर रखा जाए । उन्होंने कहा कि जब तक यह दोनों मांग पूरी नहीं होगी तब तक गोदाम के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
एफसीआई गोदाम के बाहर मजदूरों ने जमकर नारेबाजी की और गेट के बाहरी धरना प्रदर्शन करते हुए बैठ गए । वही अपने प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने इस मामले में प्रशासन से निराकरण की मांग की है।