CGNEWS:बाल श्रम कराना एक अपराध है लेकिन जिला मुख्यालय से लगे गांवों के कई ईंट भट्ठों के संचालक बाल मजदूरों से खुलेआम काम ले रहे हैं, बाल श्रम कानून को ठेंगा दिखाते हुए यहां मासूम बच्चों से कच्चे ईंट की ढुलाई समेत कई अन्य कार्य कराए जा रहे हैं..
ग्राम मारुटोला में संचालित एक ईंट भट्ठे में बाल मजदूरों को कार्य करते देखा गया, ये ईंट भट्ठा पिपरिया के अशोक वर्मा का बताया जा रहा है, इस भट्ठे में बड़े मजदूरों के साथ साथ बाल मजदूर भी काम कर रहे थे, जिले में सैकड़ों इस प्रकार के ईंट भट्ठे संचालित हैं जहां दूसरे जिलों के श्रमिक ईंट पथाई का कार्य करने आते हैं,,ये मजदूर भट्ठों पर ही झुग्गी झोपड़ी बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं, वहीं इनके छोटे बच्चे भट्ठा संचालकों के लिए सस्ते मजदूर हैं. उनसे ईंट भट्ठे पर ईंट पथाई से लेकर कच्चा ईंट एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेकर जाने व कोयला तोड़ने का काम लिया जाता है, बाल मजदूरी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न होने से बेधड़क बच्चों से कार्य कराया जा रहा है..
श्रम निरीक्षक उज्ज्वला भोई ने इस मामले पर कहा कि बाल श्रम के लिए लगातार टीम बनाकर जांच की जाती है अभी अप्रैल में हमने क्षेत्र का दौरा किया था उस समय कही भी बाल श्रम का मामला नहीं पाया गया था आपके माध्यम से ईंट भट्ठों में बाल श्रम की शिकायत मिली है जल्द ही टीम बनाकर मौके पर जाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी…