धरसिवा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक और छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार अनुज शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गफ़्फू मेमन ने सौजन्य मुलाक़ात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर गफ़्फू मेमन ने कहा,
“अनुज भैया न सिर्फ एक कलाकार हैं, बल्कि अब एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने अपने अभिनय से जहां लाखों दिलों को छुआ, वहीं राजनीति में आकर लोगों का विश्वास भी जीता है।”
उन्होंने आगे कहा,
“अनुज भैया रील ही नहीं, रियल लाइफ़ के भी सुपर स्टार हैं। उनका जीवन संघर्ष, सफलता और सेवा – इन तीनों का संगम है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पहचान को न केवल देशभर में, बल्कि जन-जन के मन में जीवित रखा है।”
गफ़्फू मेमन ने अनुज शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,
“आपका जन्मदिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि प्रेरणा का उत्सव है। आपने जिस तरह से कलात्मकता और जनसेवा को एक साथ साधा है, वो हम सभी के लिए उदाहरण है। आपमें छत्तीसगढ़ का गौरव झलकता है। प्रार्थना है कि आप स्वस्थ, दीर्घायु और ऊर्जावान बने रहें, और इसी तरह प्रदेश का नाम रोशन करते रहें।”