Operation Sindoor : जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. अवंतीपोरा के त्राल इलाके में दो आतंकियों के अभी भी मौजूद होने की खबर है. कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार सुबह एक्स पर पोस्ट शेयर कर एनकाउंटर की जानकारी दी. कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”अवंतीपोरा के नाडेर, त्राल इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर शुरू कर दिया है.” सुरक्षाबलों ने पूरे एरिया को घेर लिया है. वे और भी जगह पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.