पुणे। BIG NEWS: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के फूड कोर्ट से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी में एक चाइनीज फूड स्टॉल पर नूडल्स में रबर बैंड मिला है. ये घटना गुरुवार शाम की है. यूनिवर्सिटी फूड क्वालिटी कमेटी के सदस्य शिवा बरोले ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के पास एक शिकायत दर्ज की गई है. वहीं वाइस चांसलर ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.