Mayank Yadav IPL 2025 : भारत पकिस्तान तनाव के बीच स्थगित किये जाने के एक हफ्ते के बाद IPL 2025 फिर से शुरू होने वाली है। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 मई से होगी। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ रूर्की को टीम में शामिल किया गया है।
तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। बता दें कि मयंक पिछले साल भी सिर्फ 4 मैच खेलने के बाद चोट होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। मौजूदा सीजन में भी चोट के कारण वह शुरुआत के 9 मुकाबले नहीं खेल पाए। पिछले दो मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिला था लेकिन अब चोट लगने की वजह से वह फिर से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह विलियम ओ रूर्की को 3 करोड़ में टीम में शामिल किया गया है।
पंजाब किंग्स को भी लगा बड़ा झटका
पंजाब किंग्स की बात करें तो उनके तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के ही तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। उन्हें 2 करोड़ में टीम के साथ जोड़ा गया है।