गरियाबंद। CG ब्रेकिंग: देवभोग थाना क्षेत्र के खुटगांव चेक पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ओडिशा के 3 तस्करों को 56 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 5 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई है। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही करीब 7 लाख रुपये की एक कार को भी पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे, लेकिन बॉर्डर पर सख्ती के चलते वो पकड़े गए। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।