जांजगीर चांम्पा। CG : नगर पंचायत डभरा में लगभग दस करोड कि लागत से बनने वाले गौरव पथ निर्माण में भारी भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा था ! जिसकी शिकायत भाजपा नेता हेमंत पटेल द्वारा की गई थी ! जिसके शिकायत पर जिला कलेक्टर ने 5 सदस्यों की टीम संगठित कर, जब जांच किया गया, जिसमें जेसीबी मशीन से खुदाई करते हुए ,डिवाईटर,नाली व सड़क की गुणवत्ता जांच की गई !
जिसमें सड़क की लंबाई चौड़ाई में व गुणवक्ता मे कयी जगह मे कमी पाया गया! आपको बता दे की इस गौरव पथ की स्वीकृत क्षेत्रिय विधायक रामकुमार यादव के अथक प्रयास से मिला था ! परन्तु ठेकेदार के लापरवाही के चलते करोडो रुपये का यह गौरव पथ निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया !
पीडब्ल्यूडी एस डी ओ , आर ई एस एस डी ओ, सहित डभरा तहसीलदार व नगर पंचायत डभरा के मुख्या कार्यपान अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ! जांच टीम ने बताया कि हमारे द्वारा की गई जांच की प्रतिवेदन बना कर, जिले के वरिष्ठ अधिकारी को सौपा जाएगा ! इसमे देखने वाली बात यह है की क्या ठकेदार के उपर कार्यवाही होगी या अन्य मामलो की तरह यह मामला भी ठण्डे बस्ते मे चला जाएगा!