CG NEWS: सीएनआई के अंतर्गत आने वाले रायगढ़ विश्वास गढ़ चर्च में इस वर्ष मसीही घराना सप्ताह बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। चर्च में हाल ही में नवपदस्थ पादरी नियुक्त रेवरेंड आशीष वाणी और चर्च की सचिव ज्योति सैमवेल ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम 4 दिनों तक चला, जिसमें नगर एवं आसपास के विभिन्न चर्चों से मसीही समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य मसीही परिवारों को एकजुट कर, उनके बीच आत्मिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाना तथा परम पिता परमेश्वर के वचनों और चरित्र को गहराई से समझना था। घराना सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन विशेष सभाएं आयोजित की गईं, जिनमें , स्तुति-प्रशंसा, प्रवचन, प्रार्थना और संवाद सत्र शामिल रहे। कार्यक्रम में परमेश्वर के वचनों को आत्मसात करने पर विशेष बल दिया गया, जिससे कि हर मसीही परिवार अपने जीवन में धार्मिक मूल्यों को अपनाकर एक सशक्त समाज की रचना में योगदान दे सके। रेवरेंड आशीष वाणी ने कहा कि यह सप्ताह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि मसीही समाज के लिए एक आत्मिक यात्रा का अवसर है। उन्होंने बताया कि चर्च में आने वाले परिवारों ने मिलकर न केवल प्रार्थना में भाग लिया, बल्कि आपसी संवाद के माध्यम से अपनी समस्याओं, अनुभवों और आध्यात्मिक मार्गदर्शन को भी साझा किया। चर्च की सचिव ज्योति सैमवेल ने बताया कि बच्चों और युवाओं के लिए भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बाइबिल क्विज, गीत प्रतियोगिता और सामूहिक चर्चा जैसे सत्र शामिल रहे। इन गतिविधियों से नई पीढ़ी को मसीही विश्वास के मूल्यों से जोड़ने का प्रयास किया गया। इस आयोजन में चर्च के सदस्यों सहित शहर के अनेक मसीही समुदायों ने भाग लिया और इसे एक प्रेरणादायक और सफल आयोजन बताया।