सक्ती। CG News : नगर पंचायत डभरा में लगभग दस करोड कि लागत से बनने वाले गौरव पथ निर्माण में भारी भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा था। जिसकी शिकायत भाजपा नेता हेमंत पटेल द्वारा की गई थी। जिसके शिकायत पर जिला कलेक्टर ने 5 सदस्यों की टीम संगठित कर जब जांच किया गया, जांच के दौरान जब जेसीबी मशीन से खुदाई करते हुए डिवाईडर, नाली व सड़क की गुणवत्ता जांच की गई। जिसमें सड़क की लंबाई चौड़ाई में व गुणवत्ता में कई जगह में कमी पाया गया।
आपको बता दें कि इस गौरव पथ की स्वीकृत क्षेत्रिय विधायक रामकुमार यादव के अथक प्रयास से मिला था। परन्तु ठेकेदार के लापरवाही के चलते करोड़ों रुपए का यह गौरव पथ निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया। इस जांच टीम में पीडब्ल्यूडी एसडीओ, आरईएसएसडीओ, सहित डभरा तहसीलदार व नगर पंचायत डभरा के मुख्या कार्यपालन अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
जांच टीम ने बताया कि हमारे द्वारा की गई जांच की प्रतिवेदन बना कर, जिले के वरिष्ठ अधिकारी को सौपा जाएगा। इसमें देखने वाली बात यह है की क्या ठकेदार के उपर कार्यवाही होगी या अन्य मामलो की तरह यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।