CG NEWS: पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर के सूचना मिली की ग्राम चर्रा पारधी पारा में नंदनी सिसोदिया अपने घर में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रही हैं की सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपिया
नंदनी सिसोदिया पति शिव सिसोदिया उम्र 32 वर्ष निवासी चर्रा,थाना कुरूद की महिला आरक्षक रिंकी मंडावी द्वारा घर की तलाशी लिये जाने पर आरोपिया के कब्जे से एक थैले में 30 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 10 पौवा देशी मशाला कुल 42 पौवा शराब प्रत्येक में 180-180 एम०एल० कुल 7.560 बाल्क लीटर किमती 3460/- रूपये को जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध थाना कुरूद में अप० क्र० 125/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपिया का नाम-: नंदनी सिसोदिया पति शिव सिसोदिया उम्र 32 वर्ष निवासी चर्रा,थाना कुरूद, जिला धमतरी (छ०ग०)
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कुरूद के प्रआर.राम सेवक बंबोड़े,आर.अश्वनी गायकवाड़,डेनेश्वर टंडन, महेश साहू, संतोष यादव, महिला आरक्षक रिंकी मंडावी का विशेष योगदान रहा।